BTC में तीसरे राउंड की काउंसलिंग 23 अक्टूबर से
डीएलएड 2017 में प्रवेश का तीसरा चरण 23 अक्टूबर से शुरू कराने की तैयारी है| परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डॉ. सुता सिंह ने शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है| अनुमति मिलते ही कार्यक्रम जारी होगा| इसमें 45,000 खाली सीटों पर प्रवेश के लिए सभी 719000 से अधिक अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा, तैयारी है कि इसी चरण में सारी सीटें हर हालात में भर जाए, ताकि शुरू हो चुके सत्र का लाभ सभी को मिले | डीएलएड 2017 में प्रवेश के लिए 2 चरण पूरे हो चुके हैं, और 12 अक्टूबर से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टाइट व निजी कालेजों में एक साथ क्लासेस भी शुरू हो चुकी है|
इस बार प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग कराई गई है | इन दोनों चरणों में दो लाख से अधिक सीटों में अभी 45000 सीटें खाली हैं| इन साडी सीटो को तीसरे चरण में भरने की तैयारी है |
Sir counseling ka shadule kiya hoga
Sir, mera scholarship form abhi nhi bharaya h. Net pr show kr rha h ki last date khatam ho gyi h, pr kyu ki abhi admission ho rha h to kya mera scholarship form bharne ka koi chance h…?