NCERT ने अपनी पाठ्यपुस्तकों को अपडेट करने की तैयारी शुरू कर दी है | जिसमें बेटी बचाओ अभियान , गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स, स्वच्छ भारत ,डिजिटल इंडिया और नोटबंदी से जुड़े नए विषय जोड़े गए हैं | योजनाओं के बारे में छात्रों को अगले अकादमिक सत्र से पढ़ाया जाएगा |अभी जो पाठ्यपुस्तके चल रही हैं ,उनमें प्रस्तावना 30 नवंबर 2007 की है, यानि 10 सालों से इन किताबों में सूचनाओं को न तो अपडेट किया गया है और कोई नई जानकारी जोड़ी गई है इन पुस्तकों में कई ऐसी जानकारियां हैं जो बहुत ही पुरानी है |
अब तक NCERT ने कुल 1334 बदलाव किए हैं, यानी 7 बदलाव हर एक पुस्तक में हुए हैं | गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स , नोटबंदी , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता जैसे विषयों को आप शामिल किया जाएगा इसके अलावा पुस्तकों में उच्चारण संबंधी गलतियों को दूर किया जाएगा और भाषा को आसान बनाया जाएगा |
NCERT निदेशक हृषिकेश सेनापति ने बताया कि टेक्स्ट 1 महीने में तैयार हो जाएंगे और उसके तुरंत बाद प्रिंटिंग के लिए भेज दिया जाएगा |पुस्तकों को अप्रैल 2018 महीने अकादमिक सत्र शुरू होने से पहले मार्च तक स्कूलों और लोगों तक डिलीवर कर दिया जाएगा |
computer oprater,marketing.