दोस्तों आजकल आप लोग 1 वैकेंसी से रिलेटेड बहुत ही गलत न्यूज़ सुन रहे होंगे , जो कि लगभग हर हर WhatsApp ग्रुप में शेयर हो रही है तो मैं उस न्यूज़ के बारे में बताता हूँ |
तो यह न्यूज़ क्या है , मैं आपको बताता हूं देखो यह न्यूज़ है , रेलवे की तरफ से जारी होने वाली वैकेंसी RPF के बारे में | बहुत सारी अफवाहें आ रहीं है कि ,RPF की वैकेंसी आ गई है , जिसमें बहुत सारी पोस्ट के लिए लगभग 19000 पोस्ट के लिए वैकेंसी दिखाई जा रही है | यह एक PDF फॉर्मेट है जो बिल्कुल आफिशियल Notification की तरह दिख रहा है | इसमें एडिटिंग की गई है, और एडिटिंग के Through Vacancy दिखाया जा रहा है | जो अलग-अलग Website पर दिखाया जा रहा है ,और उसे बहुत सरे WhatsApp Group में भी Share हो रहा है , तो आपको इन सब चीजों से सावधान रहना है|
आप यदि इस बात का पता लगाना चाहते हैं तो आपको जानना है की रेलवे (RPF) की Vacancy कब आने वाली है,तो आप ऑफिशियल रेलवे की वेबसाइट पर जाकर आप देख सकते हैं | और आपको पता लग जायेगा की कोई नोटिफिकेशन जारी किया गया है या नहीं ,वहां से आपको पूरा कन्फर्मेशन पता चल जाएगा और सारी चीजें वहां से Clear हो जाएँगी |और मैं वहां पर सर्च करके सब कुछ आपको बता रहा हूं यह मैं क्लियर कर पा रहा हूं कि यह जो वैकेंसी है, पूरी तरह से गलत है, Fake है | और इस वैकेंसी का कोई मतलब नहीं है |
Thanks.
Official Railway Website CLIC HERE