शिक्षा मित्रो का मानदेय बढ़ा
उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों का मानदेय 3500 से बढ़ाकर ₹10000 प्रतिमाह कर दिया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई |मानदेय बढ़ाने से 165157 शिक्षामित्रों को लाभ मिलेगा |
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा और बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी दी उन्होंने बताया कि अगस्त 2017 से शिक्षामित्रों को बढ़ा हुआ मानदेय दिया जायेगा यह मानदेय 11 माह तक दिया जाएगा जिन शिक्षामित्रों का बढ़ा हुआ मानदेय का लाभ मिलेगा, वही परिषदीय प्राइमरी विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रूप में 137000 शिक्षा मित्र नियुक्त किए थे ,उनकी नियुक्ति और समायोजन सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है इसके अलावा 28157 शिक्षामित्रों के रूप में परिषदीय विद्यालय में कार्यरत है |
अब TET पास करना ही पड़ेगा
शिक्षामित्रों के आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में 15 अक्टूबर को अध्यापक पात्रता परीक्षा टीईटी करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं इसके साथ ही दिसंबर में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की शुरू कर दी जाएगी |
अपर मुख्य सचिव राज्य प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनने का मौका दिया जाएगा | और प्रतिवर्ष सेवा के लिए 2.5 अंक का अतिरिक्त अंक दिया जाएगा ,और यह अधिकतम 25 अंक होगा |वही अक्टूबर में TET करवाई जा रही है ताकि शिक्षा मित्र शिक्षक बनने के लिए आवश्यक अर्हता हासिल कर सकें | दिसंबर में हम भर्ती का आयोजन करेंगे जिसमें शिक्षा मित्र भी शामिल हो सकेंगे |